- Advertisement -
नाहन। सिरमौर जिला के सरकारी स्कूल बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। दरअसल जिला के एक भी सरकारी स्कूल ने फायर एनओसी नहीं ली है हैरानी की बात यह है कि इसके उलट सभी निजी स्कूलों में एनओसी ली गई है। क्या ऐसे में यहां सरकारी अमला सवालों में है आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों? नियमों के मुताबिक किसी भी शिक्षण संस्थान में फायर इक्यूपमेंट लगाना आवश्यक है ताकि किसी भी तरह की आगजनी की स्थिति से निपटा जा सके मगर यह बात जिला के सरकारी स्कूलों की समझ से परे है।
हैरानी इस बात पर भी कि आखिर विभाग के बड़े अधिकारी क्यों इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। अग्निशमन विभाग के फायर ऑफिसर शिवानंद शर्मा का कहना है कि कई बार स्कूलों को इस बारे में निर्देश दिए गए मगर कोई गंभीर नहीं है।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि कुछ सरकारी स्कूलों में जो यंत्र लगे हैं वो खराब पड़े होते हैं साथ ही इसे चलाने के लिए कोई प्रशिक्षित नहीं होता है। उन्होंने हैरानी जताई कि बार-बार स्कूलों से संपर्क किए जाने पर भी स्कूल कोई दिलचस्पी नहीं लेते हैं। सिरमौर जिला में मौजूदा समय में सैकड़ों सरकारी स्कूल चल रहे हैं ऐसे में सवाल इस बात पर कि आखिर क्यों इन सैकड़ों स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों छात्रों की जान से स्कूल प्रबंधन खिलवाड़ कर रहे हैं। सवाल इस बात पर भी, कि विभाग में उच्च स्तर पर बैठे अधिकारी इस वास्तविकता से बेखबर क्यों हैं और क्या सिर्फ एनओसी का यह हथकंडा प्राइवेट स्कूलों के लिए बनाया गया है।
- Advertisement -