-
Advertisement
हिमाचल में आग का तांडव- किन्नौर और चंबा में जले आशियाने
Fire in Himachal; हिमाचल प्रदेश में दिवाली से पहले किन्नौर व चंबा में आग का तांडव हुआ है। किन्नौर के सांगला की सापनी पंचायत के बटूरी गांव में लकड़ी के दो मकान आग की भेंट चढ़ गए, जबकि चंबा के उपमंडल सलूणी में 4 लोगों के मकान राख के ढेर में तबदील हो गए। किन्नौर में सांगला की सापनी पंचायत के बटूरी गांव में लकड़ी के दो मकान आग की भेंट चढ़ गए। घर में रखा सारा सामान भी जल गया। ये मकान विद्या लाल और विजेंद्र सिंह के थे। दोनों परिवारों के सदस्य समय से बाहर निकल गए। साथ ही गोशालाओं से मवेशियों को भी बाहर निकाल दिया। प्रशासन की टीम रविवार को मौके पर पहुंची है। स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।
4 लोगों के मकान राख के ढेर में तबदील
सलूणी की पंचायत भांदल के भिती अधवारी में भांदल पंचायत के भिती धार में चूल्हे की चिंगारी से 4 लोगों के मकान राख के ढेर में तबदील हो गए।आग लगने से से लाखों का नुक्सान हुआ है। जब आग लगी तो मकान मालिक अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के जंगल गए थे और घर में कोई नहीं था। हादसे की सूचना पंचायत प्रधान सुरेश कुमार को दी। प्रधान सुरेश कुमार और पटवारी लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
संजू, सुभाष
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
