- Advertisement -
बर्फ की नदी (Frozen Pond) में कूदना किसी जांबाज का ही काम हो सकता है। यहां उसी वीडियो को दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक जांबाज बर्फ की नदी में कुत्ते को बचाने की खातिर अपनी जान को दांव पर लगा देता है। साउथ मेट्रो फायर रेस्क्यू (South Metro Fire Rescue) ने इसी से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो देखकर लोग फायरफाइटर की सराहना कर रहे हैं। ये वाक्या अमेरिका के कोलोराडो के स्टेर्ने पार्क (Serton Park, Colorado, USA) का बताया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Yesterday afternoon this adventurous pup was tired and trapped in the cold water at Sterne Park in @CityofLittleton. People on shore did the right thing by staying off the ice and calling 911. A Firefighter quickly and safely provided a little help and thankfully the dog was ok. pic.twitter.com/pU5Auui8UT
— South Metro Fire Rescue (@SouthMetroPIO) January 17, 2021
साउथ मेट्रो फायर रेस्क्यू ने वीडियो कैप्शन में लिखा है कि सिटी ऑफ लिटिलेटन के स्टेर्ने पार्क में एक कुत्ता बर्फ से जमी नदी में फंस (Trapped Dog) गया था। नदी किनारे बैठे लोगों ने फायर डिर्पाटमेंट को कॉल किया। उसके बाद मौके पर पहुंचे फायरफाइटर (Firefighter) ने बिना देरी किए सीधे नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाल भी लिया।
Thank you for your service South Metro! God bless you all and keep you safe🙏🙏
— Sergei Korneev (@SergeiKorneev7) January 17, 2021
35 सेकेंड के वीडियो में फायरफाइटर को रस्सी पकड़े देखा जा सकता है। वीडियो देख दर्शक चीयर (Cheering) कर रहे हैं। इसी में देखा जा सकता है कि कुत्ता बाहर आते ही रेंगने लगता है।
What a hero and thank you so much for saving that baby❤️
— Laci French❤🐿 (@femalehobbyist) January 17, 2021
- Advertisement -