-
Advertisement
मणिपुर: सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग, गृह मंत्री ने बैठक बुलाई
इंफाल। मणिपुर (Manipur) में पिछले 50 दिन से जारी हिंसा (Violence) के बीच गुरुवार सुबह सेना (Indian Army) और प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग (Firing) की खबर है। फायरिंग इंफाल वेस्ट जिले के नॉर्थ बोलजांग में अज्ञात लोगों और असम राइफल्स ट्रूप (Assam Rifles) के बीच हुई है। बुधवार रात बिष्णुपुर में कार विस्फोट में 3 लोग घायल हुए, जबकि बुधवार शाम करीब 5:45 बजे इंफाल ईस्ट जिले में ऑटोमैटिक स्मॉल आर्म्स के शॉट फायर किए गए।
हालात को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शनिवार 24 जून को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कांग्रेस (Congress) ने इस बैठक को लेटलतीफी वाला कदम बताते हुए कहा है कि बैठक दिल्ली की जगह मणिपुर में ही बुलानी चाहिए थी।
सोनिया गांधी के संदेश के बाद जागी सरकार
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार तब जागी है जब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मणिपुर के लोगों को संबोधित किया। इस गंभीर समस्या पर होनी वाली बैठकों से PM का दूर रहना उनकी कायरता दिखाता है। इससे पता चलता है कि वे अपनी असफलताओं का सामना नहीं करना चाहते हैं। जब कई नेताओं ने कई बार उनसे मिलने की कोशिश की, तब भी वे समय नहीं निकाल सके। उन्होंने कहा कि अमित शाह जब से मणिपुर का दौरा करके लौटे हैं, तब से हालात और बिगड़ गए हैं। उनके दौरे से कोई बात नहीं बनी। वेणुगोपाल ने यह सवाल भी उठाया कि ऐसे हालात में भी मणिपुर की पक्षपात करने वाली सरकार को न हटाना और राष्ट्रपति शासन लागू न करना एक मजाक जैसा लग रहा है।
यह भी पढ़े:पत्नी निपटा रही थी घर का कामकाज, अंदर कमरे में पति ने मार ली खुद को गोली