- Advertisement -
Firing: रेवाड़ी। जिला के गांव रोहड़ाई में बदमाशों ने करावरा मानकपुर निवासी विकास पर गोलियां बरसा दी। गोली उसकी बाजू में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि करावरा मानकपुर निवासी विकास किसी काम से गांव रोहड़ाई आया था। जब वह गांव पहुंचा तो कुछ बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसा दी। एक गोली विकास की बाजू में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद हमलवर वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहड़ाई थाना पुलिस ने विकास को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया तथा मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं परिजनों का कहना है कि विकास पर पुरानी रंजिश के तहत हमला किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। विकास को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- Advertisement -