-
Advertisement
बिलासपुर सेशन कोर्ट के बाहर चली गोली, एक युवक घायल, पूर्व विधायक से जुड़े तार
Firing in Bilaspur : बिलासपुर सेशन कोर्ट (Bilaspur Session Court) के पास गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से एक युवक घायल हुआ है। गोलीबारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां से उसे एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) रेफर कर दिया गया है। डीएसपी मदन धीमान (DSP Madan Dhiman) मामले की छानबीन कर रहे हैं।
कोर्ट में पेशी के लिए आया था घायल
आपको बता दें, घायल हुए व्यक्ति का नाम सौरभ पटियाल है जो कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) पर हमले के आरोप में कोर्ट में पेशी के लिए आया था। आरोपी को करीब डेढ़ महीने पहले ही मारपीट मामले में जमानत मिली थी। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने गोली चलाई उसमें से एक पकड़ लिया गया है जबकि, एक आरोपी भागने में कामयाब हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज (Filed Case) कर जांच शुरू कर दी है।