- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू बेस कैंप से रविवार सुबह श्रद्धालुओं का पहला जत्था अमरनाथ यात्रा (Amarnath yatra) के लिए रवाना हो गया है। बम भोले के नारों के बीच श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकल पड़े। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार केके शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया। श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें किसी खतरे का डर नहीं है।
श्रद्धालुओं (pilgrims) ने कहा कि उन्हें भगवान शिव और सेना पर पूरा भरोसा है। यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी है और आने-जाने वालों की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक देश भर से करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली इस यात्रा के लिए पंजीकरण (Registration) कराया है। इस साल की वार्षिक अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त को समाप्त होगी। हाल में गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के बाद अपने दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया था।
- Advertisement -