-
Advertisement
Breaking: पीएम मोदी की रैली से पहले मंडी में ओमिक्रोन का पहला मामला, सरकार की बढ़ी चिंता
हिमाचल प्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) की रैली से पहले एक चिंता भरी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वेरिएट ओमिक्रोन( Omicron) का पहला मामला सामने आया है। ये महिला मंडी के मंडी के खलियार वार्ड की रहने वाली है और हाल ही में कनाडा से मंडी आई थी। महिला के सैंपल 18 दिसंबर को शिमला के रिपन अस्पताल में लिया गया था। हालांकि महिला व उसके परिजनों के एहतियात के तौर पर आईसोलेशन में रखा गया है, लेकिन पीएम मोदी की मंडी में सोमवार को होने वाली रैली से चंद घंटे पहले पहले ओमिक्रोन का मामला( Omicron’s case) सामने आने से चिंताएं बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश से 10 सैंपल 18 दिसंबर को जीनोम सिक्वेंसिंग ( Genome sequencing) के लिए दिल्ली भेजे थे, इनमें से मात्र एक महिला की रिपोर्ट आई है और उस महिला में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। हिमाचल से अभी तक विदेशों से लौटे 9 लोगों से सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए हैं इनमें हमीरपुर व मंडी के तीन- तीन व कांगड़ा का एक व्यक्ति शामिल है।
नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंधक निदेशक हेमराज बैरवा ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला को आइसोलेट कर दिया गया है। महिला फ़िलहाल स्वस्थ है। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। बता दें कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मंडी दौरे पर आना है। हिमाचल सरकार के 4 साल पूरा होने के जश्न में पीएम शिरकत देंगे। ऐसे में पीएम दौरे के ठीक एक दिन पहले ओमीक्रॉन की दस्तक प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group