Home » हिमाचल » जयराम सरकार की पहली डीसी-एसपी कान्फ्रेंस 17 को, कानून-व्यवस्था पर होगा फोकस
जयराम सरकार की पहली डीसी-एसपी कान्फ्रेंस 17 को, कानून-व्यवस्था पर होगा फोकस
Update: Thursday, September 13, 2018 @ 12:18 PM
शिमला। जयराम सरकार की पहली डीसी-एसपी कान्फ्रेंस 17 सितंबर को शिमला में होगी। हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इसमें बुलाया गया है।
इस बार बैठक के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने नया फारमेट तैयार किया है। बैठक में प्रमुख रुप से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होगी। खासतौर पर
मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिम्मेदारी तय करने की बात को फारमेट का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे मामलों को बढ़ने से रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरतने पर भी बात होगी।
नए फारमेट में केंद्र सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के काम की समीक्षा भी बैठक में की जाएगी। हिमाचल में चल रहे जनमंच कार्यक्रम को भी बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है।