- Advertisement -
Congress Counterattack : शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामलाल ठाकुर, रवि ठाकुर व अजय महाजन ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हिमाचल दौरे पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि शाह भी हिमाचल में धड़ों में बंटी बीजेपी में सीएम प्रत्याशी पर एक राय बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने तीन चौथाई सीटों से हिमाचल में सरकार बनाने का दावा करने वाले शाह को सुझाव दिया कि पहले वे सीएम प्रत्याशी तो तय कर लें.. चुनाव में जीत तो बाद की बात है, सीएम का नाम तय होते ही बीजेपी ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हिमाचल बीजेपी का हर नेता सीएम बनने का ख्वाब पाले हुए है। इसी कारण बीजेपी हाईकमान के सीएम प्रत्याशी घोषित करने में पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश में वैसे भी कोई जनाधार नहीं रह गया है, इसलिए ही पार्टी अब पीएम नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाने जा रही है ताकि उनके सहारे चुनावी वैतरणी को पार कर सके।
कांग्रेस ने प्रदेश में अभूतपूर्व विकास किया है और जनता दोबारा से कांग्रेस को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस नेकाओं ने अमित शाह को नसीहत देते हुए कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह पर टिप्पणी करने से पहले वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें। केंद्र सरकार कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। सच जनता के सामने आ चुका है। भाजपा का विजय रथ हिमाचल में कांग्रेस ही रोकेगी। कांग्रेस सरकार और संगठन बेहतर तालमेल के साथ जनभावनाओं पर खरा उतरने में सफल रहे हैं। महासचिवों ने शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले वे ये बताएं कि नोटबंदी से पहले शिमला, हमीरपुर, बिलासपुर मंडी व अन्य जगह पार्टी कार्यालयों के लिए खरीदी जमीन के 20 करोड़ रुपये कहां से आए। उनका आरोप है कि ये काला धन था, जिसे बीजेपी ने जमीन खरीद के जरिए सफेद किया है।
- Advertisement -