-
Advertisement
हिमाचल का पहला ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शुरू, ट्रेनिंग के 45 दिन बाद मिलेगी नौकरी
शाहपुर। कांगड़ा की आईटीआई शाहपुर (ITI Shahpur) में हिमाचल का पहला ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शुरू हो गया है। मार्च के पहले हफ्ते से यहां कक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। ट्रेनिंग (Training) के बाद 45 दिन के भीतर बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट भी करवाई जाएगी। अब तक यहां पर 20 से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण (Registration) भी करवाया है। इस समय दो बैच में चार विद्यार्थी प्रशिक्षण भी ले रहे हैं। ड्रोन प्रशिक्षण के लिए एक बैच में छह विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है। एक हफ्ते तक चलने वाले इस कोर्स (Course) के लिए 55 हजार प्लस जीएसटी फीस रखी गई है। आईटीआई शाहपुर परिसर में चलने वाले इस केंद्र में आईटीआई का एक कमरा और खेल मैदान इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए आईटीआई शाहपुर और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के बीच पांच साल के लिए एमओयू (MOU) साइन हो चुका है। खास बात ये है कि ये संस्थान हिमाचल सरकार की देखरेख में चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में लाइब्रेरियन के भरे जाएंगे 700 पद, जल्द शुरू होगी भर्ती
शाहपुर आईटीआई में है ड्रोन टेकिंग और लैंडिंग साइट
आईटीआई शाहपुर के खेल मैदान में लैंडिंग और टेकिंग साइट और क्लासरूम (Classroom) भी तैयार कर लिया गया है। एक बैच में केवल छह लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। एक दिन में सात घंटे कक्षा चलेगी। इस कोर्स की योग्यता दसवीं पास रखी गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में भरे जाएंगे 107 पशु चिकित्सकों के पद, 108 की तर्ज पर चलेगी पशु एंबुलेंस
ट्रेनिंग के बाद कंपनी 45 दिन के भीतर करवाएगी प्लेसमेंट
ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र शाहपुर के ड्रोन इंस्ट्रक्टर (Drone Instructor) विकास कुमार और अतुल नैन ने बताया कि शाहपुर में हिमाचल का पहला प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है। यहां पर एक हफ्ते ट्रेनिंग करवाई जाएगी। हफ्ते के तीन दिन ऑनलाइन थ्योरी और तीन दिन ड्रोन की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दिन और रात में भी दी जाती है।