-
Advertisement
सीएम सुक्खू के गृह जिला में बनेगा प्रदेश का पहला इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो
हमीरपुर। जिला हमीरपुर (Hamirpur District) में प्रदेश का पहला इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो (Electronic Bus Depot) बनने जा रहा है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने नादौन विधानसभा क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) को इसके लिए खाखा तैयार करने के निर्देश दिए है। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नादौन में सरकार के आदेशों के बाद इलेट्रॉनिक बस डिपो बनाने के लिए कवायत शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:सुक्खू सरकार का एक और बड़ा कदम: फुटपाथ पर सोने वालों को मिलेगा रैन-बसेरा, खाना
हमीरपुर डीडीएम (DDM) विवेक लखन पाल ने बताया कि सरकार के इस प्रयोजन के लिए सभी विभागों से एनओसी मिल चुकी है, जबकि नादौन में इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो के लिए उचित भूमि की व्यवस्था की जा रही है। भूमि का चयन होते ही इसे हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाम करवाया जाएगा। इसके आलावा इस प्रयोजन को अमलीजामा पहनाने के लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वही सरकार ने भी नादौन में इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो के लिए बजट का प्रावधान कर आगमी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जल्द ही हमीरपुर के नादौन (Nadaun) को प्रदेश का पहला इलेक्ट्रॉनिक बस डिपो की सौगात मिलेगी।