-
Advertisement

जोगिंद्रनगर: सोशल मीडिया पर डाल दी कुछ लोगों के कोरोना Positive होने की सूचना, FIR दर्ज
जोगिंद्रनगर। कोरोना वायरस (कोविड-19) के भ्रामक प्रचार को लेकर जोगेंद्रनगर पुलिस ने आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 54 और आईपीसी की धारा 505 के तहत पहला मामला दर्ज किया है। आरोपी ने फेसबुक (Facebook) पर कुछ लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की पोस्ट डाली थी। जिसपर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डीएसपी मदनकांत शर्मा, एसडीएम अमित मैहरा और थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मुस्लिम समुदाय से जुड़े एक व्यक्ति के घर दस्तक दी तथा बाहरी राज्य के व्यक्तियों की ट्रेवेल हिस्ट्री जानने के लिए लंबी पूछताछ की। लेकिन देर शाम फेसबुक पर एक व्यक्ति ने चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल दी। डीएसपी मदनकांत शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।