-
Advertisement
मास्क ना पहनने पर FIR, सिरमौर में दर्ज किया मामला
नाहन। सिरमौर जिला में मास्क (Mask) नहीं पहनने पर पहली एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है। मास्क ना पहनने पर नाहन पुलिस ने एक 36 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी कच्चा टैंक नाहन की टीम गश्त पर तैनात थी। इस दौरान दिन के समय मोहल्ला गोविन्दगढ़ में पुलिस ने सड़क के किनारे पर एक व्यक्ति को बिना मास्क खड़ा पाया। जब पुलिस ने उससे मास्क ना पहनने का कारण पूछना चाहा तो वह गली की ओर भागने लगा। गली में आगे लगे गेट के ऊपर चढ़कर जब युवक दूसरी ओर कूदने लगा तो गिर गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही युवक को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: चंबा-पठानकोट मार्ग पर चनेड़ में सड़क पर पड़े मिले 500 के 39 नोट
पूछताछ के दौरान युवक मास्क ना पहनकर घूमने का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने सन्नी (36) पुत्र कृष्णचंद निवासी मकान संख्या 282/13, वाल्मीकी बस्ती के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की अवहेलना करने पर सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को मास्क बहुत उपयोगी है। इसकी अवहेलना करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group