-
Advertisement
अनुराग की फिल्म ‘कैनेडी’ का फर्स्ट लुक आउट, सनी को देख फैंस हुए बेकाबू
सनी लियोनी एक बार फिर लाइम लाइट में हैं। हाल ही में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म कैनेडी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। कांस फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। सनी का पहला लुक साड़ी में वायरल हो रहा है। सनी बेज रंग की साड़ी और सफेद श्रग में काफी सुंदर लग रही हैं और अपने ओवरसाइज्ड शेड्स हैवी हेयरडू के साथ रेट्रो वाइब्स दे रही हैं, जबकि राहुल को बंदूक से निशाना लगाते हुए कैमरे में कैद किया गया है। ‘कैनेडी’ में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। अनुराग कश्यप ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म कैनेडी का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फिल्म में सनी अहम किरदार में दिखेंगी।
I am beyond belief at this amazing moment. One of the proudest moments of my entire career. #Kennedy by @anuragkashyap72 – The ONLY Indian film to be representing India at the prestigious @Festival_Cannes #SunnyLeoneAtCannes #KennedyAtCannes https://t.co/4L5yw28tkh pic.twitter.com/LjPNOfvqYF
— Sunny Leone (@SunnyLeone) April 14, 2023
अनुराग कश्यप के अलावा सनी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। ट्विटर के साथ सनी ने कैप्शन में यह भी लिखा कि ‘इस शानदार पल पर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है। ये मेरे पूरे करियर का ,सबसे बड़ा प्राउड मोमेंट है।’ इसके साथ ही 16 मई से 27 मई तक होने वाला कांस फिल्म फेस्टिवल एक्ट्रेस के लिए काफी स्पेशल है।
यह भी पढ़े:सलमान की मिल गई गर्लफ्रेंड ! किसी का भाई किसी की जान एक्ट्रेस ने डेटिंग रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group