- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Govt School) में छात्रों को पहली बार स्टील की पानी की बोतलें वितरित की जाएंगी। यह पानी की बोतलें पहली तीसरी और नौवीं कक्षा के छात्रों (Students) को दी जाएंगी। स्टील की 750 मिलीलीटर की इस बोतल का बाजार मुल्य 198 रुपए है। प्रदेश सरकार ने प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल खत्म करने और छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्टील की बोतलों (Steel Bottle) का वितरण का फैसला लिया है। प्रदेश के सभी जिलों के उपनिदेश कार्यालयों में इन बोतलों का स्टॉक पहुंच गया है। उच्च शिक्षा विभाग को सरकार की तरफ से निर्देश मिलते ही बोतलों का आवंटन किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि पहली, तीसरी और नौवीं कक्षा के छात्रों को स्टील की बोतलें बांटी जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक की बोतलों के प्रयोग पर रोक लगाने के उदेश्य से सरकार ने यह कवायद शुरू की है। इसी के मद्देनजर सरकार ने स्टील की बोतलें बांटने का निर्णय लिया है। स्कूल के छात्र इन बोतलों में ही अपने लिए पीने का पानी लाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही सरकार की तरफ से आवंटन शुरू करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। स्कूली बच्चों को बोतलें दे दी जाएंगी। वहीं, इस योजना के जिला समन्वयक राजेश हमदर्द ने कहा कि स्टॉक विभाग के पास पहुंच गया है।
- Advertisement -