-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कपः पहली बार पांच मीटर के डॉयमीटर में हुई प्रतियोगिता
पंकज नरयाल/ धर्मशाला के नरवाना में आयोजित धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप (Dhauladhar Paragliding Accuracy Pre World Cup) का शुक्रवार को समापन हो गया। यह प्री वर्ल्ड कप(Pre World Cup) 13 नवंबर को शुरू हुआ था, जिसमें देश-विदेश के कई पैराग्लाइडर्स(Paragliders) ने हिस्सा लिया। धर्मशाला में पहली बार इस तरह का बड़ा आयोजन हुआ। इस आयोजन ने धर्मशाला ( Dharmshala) के साथ नरवाना का नाम विश्व पटल पर चमकाने का काम किया है। इस बड़े आयोजन ने स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है।
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप में मीट डायरेक्टर अजय कुमार(Director Ajay Kumar) ने बताया कि लैंडिंग प्वाइंट पर डॉयमीटर भी पांच मीटर का है। अमूमन लैंडिंग प्वाइंट पर यह डॉयमीटर 10 मीटर का होता है। यह पहली बार है, जब किसी आयोजन में डॉयमीटर को सिर्फ पांच मीटर का बनाया गया है। इससे प्रतिभागियों के लिए यह प्रतियोगिता और भी ज्यादा दिलचस्प हो गई। अमूमन पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता(Paragliding competition) में पांच राउंड होते हैं, लेकिन नरवाना में आयोजित इस प्री वर्ल्ड कप में सात राउंड हुए। धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप में देश-विदेश के बड़े पैराग्लाइडर्स ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में चार कैटेगरी बनाई गई हैं। इनमें पुरुष, महिला, टीम और नेशनल कैटेगरी शामिल है।
यह भी पढ़े:विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम का ऐलान, निखिल होंगे कप्तान