- Advertisement -
रामपुर बुशहर। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले में इस बार पहली बार वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हिमाचल के अलावा बाहरी राज्य से भी टीमें भाग ले रही हैं।
इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें बीईजी रूड़की, कर्नाटक, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा की टीमें शामिल हैं।वालीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार दोपहर बाद शुभारंभ हुआ। इसके मुख्यातिथि लुहरी जल विद्युत प्रतियोगिता के महाप्रबंधक आरके नेगी रहे।
इस दौरान एसडीएम रामपुर व मेला कमेटी के अध्यक्ष खेल उप अध्यक्ष व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। प्रतियोगिता का पहला मैच हिमाचल व बीईजी रूड़की के बीच खेला गया। इसमें बीईजी रूड़की ने हिमाचल प्रदेश की टीम को पराजित किया। इस प्रतियोगिता को लेकर मुख्यातिथ ने बताया कि रामपुर प्रशासन ने आज के युवाओं के लिए बेहतरीन कदम उठाया है। इसके लिए रामपुर प्रशासन व डीसी शिमला बधाई के पात्र हैं। इस तरह की प्रतियोगिताओं में युवाओं को बढ़.चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओं से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group … …
- Advertisement -