- Advertisement -
शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज लोगों को सेहतमंद रहने की मुहिम ‘फिट इंडिया मूवमेंट की शुरूआत की जिसका मुख्य लक्ष्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है। फिट इंडिया अभियान में उद्योग जगत, फिल्मी जगत, खेल जगत के अलावा अन्य अनेक हस्तियां शामिल हुई हैं। इस अभियान पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अलावा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय जैसे मंत्रालय आपसी तालमेल से काम करेंगे। हिमाचल में भी फिट इंडिया फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की गई। सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत विधानसभा के लाइब्रेरी हॉल से की गई। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को लेकर प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोग फिट रहे और पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सके।
- Advertisement -