- Advertisement -
शिमला। देश भर के साथ हिमाचल में भी फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की गई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से खेल दिवस पर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत विधानसभा के लाइब्रेरी हॉल से की गई। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि फिट इंडिया अभियान को लेकर प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोग फिट रहे और पूरी ऊर्जा के साथ काम कर सके।
लोग अपनी कामकाजी जिंदगी के चलते फिटनेस (Fitness) की तरफ ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे वे बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। लोगों को स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने इससे पहले भी 21 जून को दुनिया भर में योग को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाने की मुहिम को सफल बनाया। प्रदेश सरकार पीएम मोदी के आह्वान पर इस अभियान को वीडियो के माध्यम से स्कूलों में भी बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास करेगी।
हमीरपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी बालस्कूल के खेल मैदान में जिला युवा एवं खेल सेवा विभाग द्वारा आयोजित खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर स्व. ध्यान चंद को श्रद्धांजलि दी गई और उनके जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आवाहन किया गया है।
ऊना के इंदिरा मैदान के इनडोर स्टेडियम में डीसी ऊना संदीप कुमार व दर्जनों खिलाडियों ने फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा शुरु की गई इस मुहिम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया।डीसी ऊना ने खिलाड़ियों के साथ साथ युवा वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों से भी खेल गतिविधियों में हिस्सा लेने का आह्वान किया ताकि वो फिट रह सकें।
चंबा में आम जनमानस में उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गये। चंबा स्थित वारगाह मैदान में अधिकारियों, कर्मचारियों खिलाड़ियों तथा सामान्य लोगों ने फिट रहने की शपथ ग्रहण की। उन्होंने यह प्रण लिया की वह स्वयं स्वस्थ रहने के साथ-साथ अपने सम्पर्क में रहने वाले लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिये व्यायाम इत्यादि करने के लिये प्रेरित करेंगे।
केलंग में स्व. मेजर ध्यान चन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। लाहुल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलंग में भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डीसी आफिस के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीसी केके सरोच ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को फिट इंडिया मूवमैंट को सफल बनाने के उद्देस्य से शपथ दिलाई
कुल्लू में खेल दिवस के उपलक्ष्य पर आरंभ किए गए फिट इंडिया अभियान के दौरान डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि हम सभी को ईमानदारी के साथ देश के प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए फिट इण्डिया अभियान से जुड़ना चाहिए। जिला से अनेक खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उ
- Advertisement -