- Advertisement -
गर्मियों में स्किन ऑयली और बेजान सी हो जाती है। प्रदूषण, धूल-मिट्टी और तेज धूप में भागदौड़ से चेहरा तो खराब हो ही जाता है। इस वजह से फेस पर ब्लैकहेड्स, कील-मुंहासे और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। स्किन (Skin) संबंधी इन परेशानियों से निजात पाने के लिए कई तरह के प्रॉडक्ट मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे सभी की स्किन को सूट करें। इन प्रॉडक्ट्स से स्किन पर एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में बेहतर है कि भरोसेमंद घरेलू टिप्स (Household tips) आजमाए जाएं। स्किन के मामले में नारियल का पानी बेस्ट है। ये आपकी ऑयली-बेजान स्किन को शाइन देगा। ये बात शायद आप नहीं जानते होंगे कि नारियल के पानी से चेहरा धोया जाए तो हर तरह के दाग-धब्बे और कील-मुंहासे दूर हो जाते हैं।
ड्राई और डल स्किन के लिए तो नारियल का पानी रामबाण है। ऐसी स्किन वालों को रोजाना नारियल पानी (coconut water) पीने के अलावा उससे चेहरा भी साफ करना चाहिए। नारियल पानी से स्किन हाइड्रेटेड रहेगी और इस वजह से स्किन संबंधी परेशानियां भी दूर रहेंगी।
नारियल पानी नेचुरल मॉइश्चराइजर (Natural Moisturizer) की तरह काम करता है और रोजाना इससे चेहरा धोने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। इसके अलावा यह स्किन से अतिरिक्त ऑयल को बाहर निकालने में मदद करता है। यही वजह है कि जिन लोगों की स्किन ऑइली होती है उन्हें नारियल पानी से चेहरा धोने की सलाह दी जाती है।
नारियल पानी स्किन के कालेपन को भी दूर करता है। इसलिए अगर धूप के कारण आपकी स्किन काली पड़ गई है तो बस रोजाना नारियल पानी से चेहरा धोएं। आप इसे मुल्तानी मिट्टी, नींबू और और 1 चम्मच चोकर के साथ मिलाकर लगाएं और अच्छी तरह से मसाज (Massage) करें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो दें। इस तरह स्किन का कालापन तो दूर होगा ही, वह सॉफ्ट भी हो जाएगी।
आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने के लिए भी नारियल पानी का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा। रूई के फाहे को नारियल पानी में डुबोकर आंखों के नीचे लगाएं। रोजाना ऐसे करने पर कुछ ही दिनों में आंखों के नीचे के काले घेरे दूर हो जाएंगे।
गर्मियों में अक्सर टैनिंग की समस्या (Tanning problem) हो जाती है तो झुलसी त्वचा में निखार लाने के लिए भी नारियल पानी से चेहरा धोना फायदेमंद रहेगा। अगर हर रोज नारियल पानी से चेहरा धोना संभव न हो तो नारियल पानी में रूई के फाहे को डुबोकर चेहरे को पोंछ लें। ये भी फायदेमंद रहेगा।
- Advertisement -