-
Advertisement
#Corona_Warriors के के लिए केंद्र सरकार के कोटे से आरक्षित होंगी #MBBS की पांच सीटें
नई दिल्ली। कोरोना योद्धाओं के बच्चों को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने शिक्षण सत्र 2020-21 में केन्द्र के कोटे से एमबीबीएस (MBBS) पाठ्यक्रम की पांच सीटें कोरोना योद्धाओं के बच्चों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने कहा कि इस कदम का लक्ष्य उन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना है जिनकी मृत्यु कोविड-19 के कारण या महामारी संबंधी ड्यूटी के दौरान हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केन्द्र के कोटे से एमबीबीएस में दाखिले के दिशा-निर्देशों में नई श्रेणी का ऐलान किया है। इस श्रेणी को ‘वार्ड्स ऑफ कोविड वॉरियर्स’ नाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 10वीं पास बेरोजगारों को #Job का मौका : इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली #Vacancy.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, ‘यह उन सभी कोरोना वॉरियर्स के बलिदान का सम्मान करेगा, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा की। कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए सेंट्रल पूल के तहत सीटें आरक्षित होंगी।’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य कोरोना वॉरियर्स (#Corona_Warriors ) द्वारा मरीजों के उपचार और प्रबंधन में किए गए महान योगदान को सम्मानित करना है। वर्ष 2020-21 के लिए इस श्रेणी के तहत पांच केंद्रीय पूल एमबीबीएस सीटें आरक्षित की गई हैं। हर्षवर्धन ने कहा, ’90 से लेकर 99 फीसदी तक कोरोना से सिर्फ सावधानी बरतते हुए बचा जा सकता है। आप इस घातक वायरस से छोटी सावधानियां बरतते हुए खुद को सुरक्षित रख सकते हैं, जैसे अच्छी गुणवत्ता वाला मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथ से सफाई का ध्यान रखना।’