- Advertisement -
नई दिल्ली। ब्रिटेन से दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड करते ही पांच कोरोना संक्रमित ( (Corona Infected) रफूचक्कर हो गए हैं,जिसने सरकार के लिए नया सिरदर्द खड़ा कर दिया है। हालांकि,इनमें से चार लोगों को वापस दिल्ली लाकर लोकनायक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन पांचों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना कठिन काम हो गया है। ब्रिटेन (Britain) में कोरोना का नया वेरिएंट (New Variant of Corona) मिलने के बाद से अब तक एक हजार से ज्यादा लोग दिल्ली पहुंचे हैं, इनमें से 13 संक्रमित मिले हैं। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं, इसकी जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करते ही रफूचक्कर होने वालों में से एक नोएडा, दो दिल्ली, एक लुधियाना व एक महिला आंध्र प्रदेश में तलाश ली गई। इनके सैंपल पॉजिटिव निकलने के बाद ही इनकी तलाश शुरू की गई थी। अब इनके संपर्क में आने वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश की टीमें जुट गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रियों के भागने की जिम्मेदारी केंद्र और दिल्ली सरकार ने एक-दूसरे पर डालने का काम पूरा कर लिया है। याद रहे कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के बारे में पता चलने के बाद ब्रिटेन से आने वाली सभी उडानों पर 23 से 31 दिसंबर तक पाबंदी लगा रखी है। साथ ही उसने हाल ही में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की गहनता से जांच करने का भी निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घर-घर जाकर ब्रिटेन से आने वाले मरीजों की पहचान का सिलसिला तेजी से चल रहा है।
- Advertisement -