- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में अब तक कोरोना (#Corona) के 30 मामले सामने आए हैं। वहीं, 84 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। बुरी खबर यह है कि प्रदेश में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव की जान जा चुकी है। इसमें शिमला में तीन, कांगड़ा व सोलन में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 22089 पहुंच गया है। अभी 2820 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 18922 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 317 पहुंच गया है। हिमाचल में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 85.66 फीसदी के करीब है। डेथ रेट 1.43 फीसदी के पास है।
शिमला में अब तक 30 मामले सामने आए हैं। वहीं, शिमला (Shimla) के 39, बिलासपुर के 18, सिरमौर के 12, चंबा के सात व ऊना (Una) के तीन कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।
हिमाचल में कोरोना डेथ का आंकड़ा 317 पहुंच गया है। शिमला में सबसे अधिक 68 लोगों की जान गई है। इससे कम कांगड़ा जिला में 67 ने दम तोड़ा है। मंडी में 40, सोलन में 38, कुल्लू में 28, सिरमौर में 18, चंबा (Chamba) व ऊना में 15-15, हमीरपुर में 14, बिलासपुर में आठ, किन्नौर में पांच व लाहुल स्पीति में एक की मृत्यु हुई है। अब तक सोलन के 3290, कांगड़ा के 2749, मंडी (Mandi) के 2427, बिलासपुर के 1173, चंबा के 1060, हमीरपुर के 1039, कुल्लू के 1040, शिमला के 1986, सिरमौर के 2163, ऊना के 1436, लाहुल स्पीति के 301 व किन्नौर के 258 लोग कोरोना को हराने में कामयाब रहे हैं।
हिमाचल में वर्तमान में मंडी जिला में सबसे अधिक 558 एक्टिव केस हैं। सबसे कम चंबा में 65 हैं। सबसे अधिक मामले सोलन में 3633 व कांगड़ा में 3081 हैं। सोलन में एक्टिव केस 305 हैं और कांगड़ा (Kangra) में 265 है। बिलासपुर में कुल मामले 1284 और एक्टिव केस 103, चंबा में कुल मामले 1149, हमीरपुर में 1235 कुल मामले, 182 एक्टिव केस, कुल्लू में 1550 कुल मामले, 480 एक्टिव केस, मंडी में 3025 कुल मामले, शिमला में 2528 कुल मामले, 455 एक्टिव केस, सिरमौर (Sirmaur) में 2279 कुल मामले, 98 एक्टिव केस व ऊना में 1551 कुल मामले और 100 एक्टिव केस हैं।
- Advertisement -