-
Advertisement

Nalagarh की पांच और पंचायतें सील, यहां पूरा दिन खुली रहेंगी टायर पंक्चर की दुकानें
सोलन। जिला प्रशासन ने उपमंडल नालागढ़ (Nalagarh) की पांच और पंचायतें सील कर दी हैं। इससे पहले यहां 22 पंचायतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। वहीं कर्फ्यू अवधि में आवश्यक सेवाओं में कार्यरत चालकों की सुविधा के लिए नालागढ़ उपमंडल में टायर पंक्चर (Tire Puncture) की कुछ दुकानें (Shop) प्रतिदिन हर समय खुला रखने के भी आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी आज जिला दंडाधिकारी केसी चमन ने दी है। उन्होंने बताया कि सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल में विभिन्न वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आने वाले एवं आवश्यक सेवाओं के लिए कार्यरत चालकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: DGP बोले- बाद में पछताने से अच्छा एहतियात बरतें पुलिस कर्मी, भूल कर भी ना करें ऐसा
इन आदेशों के अनुसार नालागढ़ उपमडल में जोगिन्द्र सैणी, रोपड़ रोड, नालागढ़ समीप हिसार पंप (मोबाइल नंबर 98053.19954), रमेश कुमार, किशनपुरा (मोबाइल नंबर 70183.21891), राकेश कुमार, मानपुरा (मोबाइल नंबर 86799-59270), हरिओम, बद्दी (मोबाइल नंबर 98595-10010) तथा सन्दीप कुमार, सैणी टायर, चौंकीवाला (मोबाइल नंबर 75600-10031) की कार्यशाला आगामी आदेशों तक प्रतिदिन हर समय खुली रहेंगी। इन सभी को कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग, साफ-सफाई एवं सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों का पूरा पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः 18 मार्च को HRTC की बसों में नालागढ़ पहुंचे थे तीन कोरोना पॉजिटिव
इसी तरह से उपमंडल नालागढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के मामले आने के बाद दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पूर्व में जारी आदेशों में पुनः संशोधन किया है। पुनः संशोधित आदेशों के अनुसार नालागढ़ उपमंडल में नगर परिषद नालागढ़ के अधीन आने वाला पूरा क्षेत्र तथा उपमंडल की 22 ग्राम पंचायतों के साथ अब 05 और ग्राम पंचायतों को पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन 05 ग्राम पंचायतों में नन्दपुर, मंझोली, भोगपुर, भटोलीकलां और बरोटीवाला शामिल हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं तथा आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे। अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगी।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…