-
Advertisement
भीषण हादसाः Yamuna Express Way पर कंटेनर से टकराई कार, पांच लोग जिंदा जले
उत्तरप्रदेश में मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे ( Yamuna Express Way) पर एक भीषण हादसा हुआ है। यहां पर एक कार ( car) कंटेनर से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई और उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए। इस टक्कर के बाद कंटेनर ( Container)में आग लग गई। सूचना मिलते की मौके पर पुलिस पहुंची और शवों ( Dead bodies)को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी तक हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें – यमुना एक्सप्रेस-वे हादसाः घायल बच्चों के परिजन UP रवाना
यमुना एक्सप्रेस वे ( Yamuna Express Way)पर माइल स्टोन 160 के नजदीक खंदौली क्षेत्र में लड़ते साढ़े चार बजे नोएडा से आगरा जा रही एक कार आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टकराते ही कार में आग लग गई। कार में पांच लोग सवार थे, जो जिंदा जल गए। हादसे की सूचना पुलिस को एक्सप्रेसवे के बूथ के कर्मचारी ने दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक चालक कंटेनर छोड़कर भाग चुका था।
दमकल विभाग का गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार में सवार पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया गया है कि कंटेनर चालक ने कंटेनर को अचानक मोड़ दिया था। पीछे से आ रही कार तेज रफ्तार में थी। इससे कार अनियंत्रित होकर कंटेनर के डीजल टैंक से जा टकराई थी। कार लखनऊ के नंबर की है।
कार सेंट्रल लॉक हो जाने के कारण उसमें सवार लोग दरवाजा नहीं खोल पाए। इससे कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जिंदा जलने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष लग रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।