-
Advertisement
हरियाणा : Covid Hospital के चार कर्मचारियों सहित पांच निकले कोरोना पॉजिटिव
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की संख्या बढ़ती जा रही है। बीती रात कोरोना के मरीजों में और बढ़ोतरी हुई है। इनमें चार संक्रमित मरीज गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के शामिल हैं। पांचवां मरीज राई क्षेत्र के गांव जाटी कलां का रहने वाला है। इन नए मामलों ने प्रशासन और प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल प्रबंधन ने सभी को कोविड अस्पताल में दाखिल कर लिया है। साथ ही अन्य आवश्यक कदम भी उठाए जा रहा है। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 78 पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पर देशद्रोह का केस दर्ज, FB Post पर माफी नहीं आई काम
जानकारी के अनुसार कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में मिले चार संक्रमितों में एक स्टाफ नर्स, दो स्वीपर और एक अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चारों की ड्यूटी अस्पताल के मेन वार्ड में थी, जहां संक्रमित मरीजों का दाखिल किया गया है। इसके अलावा गांव जाटी कलां निवासी व्यक्ति शामिल है। जिला रूरल नोडल अधिकारी डॉ. गीता दहिया ने बताया कि यह व्यक्ति कई दिन पहले अस्पताल में आया था और अपनी तबीयत खराब होने की बात कही थी। इस पर उसका कोरोना का सैंपल लिया गया है। सोमवार रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे कोविड अस्पताल में रेफर कर दिया है साथ ही इनके परिजनों को भी आइसोलेट करने के अलावा अन्य आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।