- Advertisement -
बिलासपुर। जिला बिलासपुर (Bilaspur) क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 205 पर मुकाम बनेर के पास एक कैंटर (छोटा ट्रक) और कार (Truck and car) की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल (Injured) हुए हैं, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुकाम बनेर के पास स्वारघाट (Swarghat) की तरफ से आ रहा कैंटर (छोटा ट्रक) बिलासपुर की तरफ से आ रही कार से टकरा गया।
कैंटर चालक की पहचान हरमनजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह जिला फतेहगढ़ साहब पंजाब के रूप में हुई है। जबकि कार चालक (Car Driver) की पहचान पवन कुमार पुत्र सीता राम गांव चेली डाकखाना तंबौल नैना देवी जी के रूप में हुई है। इसके अलावा कार में संदीप, मनोज, रोहित और प्रिया बैठे हुए थे। इस हादसे में कार में सवार सभी को चोटें आई हैं।
घायलों में संदीप, मनोज, रोहित और प्रिया को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है। जबकि उपरोक्त कार चालक को सरकारी अस्पताल नालागढ़ (Govt Hospital Nalagarh) में ले जाया गया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।
- Advertisement -