हमीरपुर-शिमला एनएच पर दो कारों में टक्कर, पांच लोग घायल
Update: Tuesday, February 26, 2019 @ 9:55 PM
- Advertisement -
हमीरपुर। हमीरपुर-शिमला एनएच (Hamirpur-Shimla NH) पर भोटा से लगभग दो किमी की दूरी पर मोरसु सुल्तानी के पास दो कारों की टक्कर में पांच लोग घायल (Injured) हो गए हैं। घायलों का उपचार भोटा अस्पताल (Bhota Hospital) में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एक कार बिलासपुर की तरफ से आ रही थी।
कार में संजय कुमार, उनकी पत्नी, एक वर्ष का बेटा दक्ष, निर्मला देवी व मुस्कान सवार थीं। वहीं, दूसरी गाड़ी हमीरपुर की तरफ से बिलासपुर जा रही थी। इसमें दो लोग अविनाश व मुख्तयार सवार थे। मोरसु सुल्तानी के पास दोनों कारों में जोरदार टक्कर हो गई। संजय कुमार सलौणी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी साइड में जा रहे थे। अचानक मोरसु सुल्तानी के पास दूसरी कार अपनी साइड को छोड़कर उनकी लेन पर आ गई। जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दोनों गाड़ियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, इस हादसे को देखकर कई लोग इकट्ठा हो गए।
घायलों को लोगों के सहयोग से भोटा पीएचसी ले जाया गया। घायलों में संजय कुमार, सुललता , निर्मला देवी, मुस्कान व मुख्त्यार सिंह का ईलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।