- Advertisement -
शिमला। हिमाचल के शिमला (Shimla) जिला में आज एक ही दिन आग (Fire) की यह दूसरी घटना सामने आई है। इस अग्निकांड में पांच लोग झुलस गए हैं। यह आग देर रात को कोटखाई (Kotkhai) में पंजाब नेशनल बैंक की निचली मंजिल में एक रिहायशी कमरे (Room) में लगी थी। जिस कमरे में आग लगी थी उसमें बैंक की ही एक कमर्चारी सहित पांच लोग सोए हुए थे। यह सभी लोग आग लगने से झुलस गए (Scorched) हैं। जिन्हें कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसे उन्हें शिमला रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात कोटखाई में पंजाब नेशनल बैंक की नीचे वाली मंजिल में देर रात अचानक आग लग गई।
घटना के समय कमरे में पीएनबी की कर्मचारी पिंकी देवी, उसके पति नारायण दास, दो बच्चे अर्नव, याशी और महिला का ससुर सो रहे थे। अचानक कमरे में घुटन होने से जैसे ही परिवार की नींद खुली तो दरवाजे में आग लगी हुई थी। हालांकि, उन्होंने कमरे के वेंटिलेटर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। ये सभी लोग आग से आंशिक रूप से झुलस गए हैं। इन सभी को स्थानीय लोगों ने कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रेफर कर दिया है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। डीएसपी ठियोग कुलविंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार के सदस्य शिमला आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं। इससे पहले आज ही शिमला जिला के चौपाल में तीन सगे भाईयों का मकान जलकर राख हो गया था, जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
- Advertisement -