- Advertisement -
चंबा। नशे के खिलाफ चलाए अभियान में पुलिस को आज दो स्थानों पर सफलता मिली है। पुलिस ने चरस और अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में चंबा जिला के पुलिस चौकी द्रडा में गुप्त सूचना मिली कि गांव चमडोली के पास एक कार खड़ी है, जो अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। उपरोक्त सूचना पर जब पुलिस दल मौका पर पहुंचा और चमडोली रोड पर खड़ी गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर 66 बोतल ऊना नंबर बरामद की गई। कार में मौजूद गढ़ निवासी राम पाल पुत्र जोगिंदर सिंह शराब को ले जाने के लिए कोई भी लाइसेंस या दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश न कर सका। पुलिस थाना सदर चंबा ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इसी तरह से पुलिस थाना डलहौजी के पुलिस दल ने क्लोली मोड़ के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक ऑल्टो कार बाथरी की तरफ से आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से कुल 220 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार चारों युवकों को मौका से हिरासत में ले लिया तथा पुलिस थाना डलहौजी में मुकदमा धारा 20, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। आरोपियों की पहचान करण कुमार (24) पुत्र श्याम लाल निवासी पद्दर, सनी कुमार (21) पुत्र अमर सिंह निवासी मनधीर, सुनील कुमार (21) पुत्र श्याम लाल निवासी चुराह के धडोग तथा पंकज कुमार 20 पुत्र प्रकाश चंद तला निवासी के रूप में हुई है।
- Advertisement -