- Advertisement -
फतेहपुर/ऊना। कांगड़ा जिला के फतेहपुर उपमंडल में स्कूल बस पलटने से पांच बच्चे घायल हुए हैं, वहीं ऊना के बाथड़ी क्षेत्र में प्रवासियों की झुग्गियों में आग लगने से अढ़ाई साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई है। उपमंडल फतेहपुर की पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत पड़ते मिंता-भटोली मार्ग के भटोली क्षेत्र में स्कूल बस पलट गई है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 बच्चे सवार थे। छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। पुलिस ने डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि बस चालक के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ऊना जिला उपमंडल हरोली के गांव बाथड़ी में प्रवासियों की झुग्गियों में अचानक से आग भड़क गई। 35 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि कोई भी प्रवासी झुग्गियों के अंदर नहीं था, लेकिन अढ़ाई वर्षीय बच्ची अपनी झुग्गी में सो रही थी, जिसकी आग के चपेट में आने से मौत हो गई। दमकल विभाग की 4 गाड़ियों से भयंकर आग पर काबू पाया गया।
- Advertisement -