- Advertisement -
रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर (Rampur) के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शरनाल में खेल-खेल में 5 साल के बच्चे से चार साल की मासूम बच्ची पर अचानक गोली चल गई। बंदूक से चली गोली बच्ची के हाथ में जा गली। घायल (Injured) बच्ची को अभिभावक चिकित्सा उपचार के लिए खनेरी अस्पताल ले आए। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी रामपुर एसएचओ रवींद्र नेगी खनेरी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रवीन्द्र ने बताया कि प्रथमिक जांच में सामने आया कि चार साल की बच्ची अपने घर में करीब पांच वर्षीय चचेरे भाई के साथ खेल रही थी, वहीं चचेरे भाई ने घर में रखी बंदूक उठाई और खेल-खेल में बंदूक से गोली चल पड़ी। जिससे बच्ची के दाएं बाजू में गंभीर चोट आई है। रवीन्द्र ने बताया कि जिस बंदूक से गोली चली है वह 12 बोर की थी। घटना के बाद पहले सीएचसी तकलेच उपचार के लिए पहुंचाया गया, जहां से उसे खनेरी अस्पताल भेजा गया। वहीं अब खनेरी अस्पताल से जांच करने के बाद शिमला आईजीएमसी रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -