- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/राजा का तलाब। ट्रैक्टर और बाइक (Tractor and Bike) की आमने-सामने टक्कर में पांच साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची ने पठानकोट के एक निजी अस्पताल (Hospital) में इलाज के दौरान दम तोड़ा। यह हादसा पुलिस थाना नूरपुर (Nurpur) के तहत पड़ते जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर गारन में हुआ।
बता दें कि बाइक ( PB 35 U 7123) सवार बरियाल से जसूर की तरफ आ रहे थे। वहीं, ट्रैक्टर जसूर से रैहन की तरफ जा रहा था। गारन में आमने-सामने टक्कर हो गई। बाइक में आगे बैठी लक्षिता मल्होत्रा (5) घायल हो गई। बच्ची को घायल अवस्था में स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन बच्ची को पठानकोट के निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
पांच वर्षीय लक्षिता मलहोत्रा अपने परिवार के साथ बरियाल से अपने घर बुंगल बधानी (पंजाब) जा रही थी। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक (Driver) अमित कुमार पुत्र काका राम निवासी दाहब फतेहपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
- Advertisement -