- Advertisement -
करनाल। हरियाणा के करनाल में खेलते हुए 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) चलाया था। बच्ची को 18 घंटे बाद बाहर निकाला गया, लेकिन उसी बचाया नहीं जा सका क्योंकि बच्ची सिर के बल गिरी थी और उसके सिर पर मिट्टी गिरने से उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। बच्ची को निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार करनाल जिले के हरी सिंह पूरा गांव में बीती शाम एक पांच वर्षीय बच्ची खेलते समय घर के पास खुले पड़े करीब 50 फीट गहरे बोरवेल भी गिर गई थी। कई घंटों की तलाश के बाद परिजनों को यह मालूम हुआ कि बच्ची बोरवेल में गिरी हुई है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बोरवेल (borewell) में मोबाइल डालकर वीडियो रिकार्डिंग की उसी के बाद यह पता चला कि बच्ची बोरवेल में गिरी हुई है। सूचना मिलते ही डीसी विनय प्रताप सिंह, एसपी सुरेंद्र भौरिया, एसडीएम गौरव कुमार, डीएसपी रामदत्त और विधायक हरविंदर कल्याण सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रात भर से टीम रेस्क्यू में जुटी रही लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका।
- Advertisement -