- Advertisement -
Floods : कुल्लू। मणिकर्ण घाटी से साराउमगा पास स्पीति व लेह के ट्रैक रूट में कचुम नाला पर बनी तीन पुलियां बाढ़ आने के कारण बह गई है, जिससे पिन पार्वती वैली से साराउमगा पास स्पीति व लेह को जोड़ने वाला ट्रैक रूट बाधित हो गया है। हालांकि अभी तक इस ट्रैक रूट में ट्रैकरों के फंसे होने की जानकारी नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि इस ट्रैक रूट पर पार्वती वैली से काफी संख्या में ट्रैकर स्पीति वैली की ओर निकले हैं और वे स्पीति होते हुए मनाली और रामपुर की ओर निकलेंगे। लेकिन जब तक पुलिया नहीं बनाई गई तब तक इस रूट पर मणिकर्ण की ओर से ट्रैकर नहीं जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार शनिवार को क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण तोष के समीप कचुम नाला में अचानक बाढ़ आ गई और इस रूट पर नाले को आर पार करने के लिए बनी तीन पुलियां बह गई। बरशौणी पंचायत के प्रधान जयराम ठाकुर ने बताया कि कचुम नाले में अचानक बाढ़ आने से साराउमगा पास स्पीति व लेह ट्रैकिंग रूट प्रभावित हुआ है। साथ ही ग्रामीणों की चरागाह और खेतों को जानेवाले संपर्क मार्ग भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाए। लोगों को चरागाह व खेतों के लिए जाने वाले नाले पर पुलिया का निर्माण कर सुविधा प्रदान की जाए।
- Advertisement -