- Advertisement -
कोलार। यहां स्थित श्रीनिवासपुर तालुक में पिछले कुछ दिन से उड़ने वाले मेंढक देखने को मिल रहे हैं। जिन्हें देखकर इलाके के लोग भी हैरान हैं। लोगों ने बताया कि यहां के दर्जन भर घरों में यह नजारा देखने को मिल रहा है। अक्सर श्री लंका में पाए जाने वाले न उड़ने वाले मेढकों को देखकर लोगों के मन में डर और हैरानी एक साथ घर कर गई है।
यहां पर रहने वाले एक रिटायर्ड हेडमास्टर ने बताया कि दो-तीन दिन से गांव के घरों में कई मेंढक देखे गए हैं। इन लोगों ने बताया कि टॉइलट की सीट पर एक मेंढक को बैठा देखा तो उसे भगाने की कोशिश की लेकिन वह उड़कर दीवारों पर बैठने लगा। जिसके बाद यहां के लोगों के द्वारा दूसरे कमरों में भी इन मेंढकों को देखा गया। जब धीरे धीरे कई सारे घरों में इस तरह के मेंढक देखे जाने की बात उठी तब जाकर इस बात का पता चल सका। जिसके बाद लोगों ने बताया कि उनके घरों में भी यही हाल है। लोगों ने बताया कि उड़ने वाले मेंढक हल्के हरे होते हैं और उनके पैरों के सिरे पर पाइप जैसी आकृति होती है जिस्से वह सपाट दीवारों पर पकड़ बनाते हैं।
- Advertisement -