- Advertisement -
धर्मशाला। मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए उड़नदस्तों के गठन की भी कवायद शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बोर्ड ने उड़नदस्तों के लिए आवेदन मांगें हैं। इच्छुक 31 जनवरी तक बोर्ड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2017 में होने वाली बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में उड़नदस्तों हेतू आवेदन बोर्ड कार्यालय में 31 जनवरी तक पहुंच जाने चाहिए। आवेदन के लिए प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट में उपलब्ध करवा दिया गया है। गौरतलब है कि बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए हैं। इन निर्णयों में परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने भी शामिल हैं।
- Advertisement -