- Advertisement -
रेवाड़ी। हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी में कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि गुरूवार तड़के एक ट्रक की ब्रेक फेल हुई और कोहरे में 13 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। हादसा दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) के बीच नेशनल हाइवे आठ पर हुआ। इसमें 20 लोग घायल भी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। हादसे में ट्रक चालक (Truck Driver) को गंभीर चोटें आईं। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
ये सभी वाहन इतनी जोर से टकराए कि कारों के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद वहां लोगों में सनसनी फ़ैल कई। कई घंटे तक लोग अपनी गाड़ियों में बैठे हुए तड़पते रहे। इस हादसे के कारण हाइवे पर भी जाम लगा रहा। पुलिस भी जाम खोलने में जुटी रही जबकि वहां पड़े वाहनों को क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है। कोहरे की वजह से एक के बाद एक ट्रेलर, ट्रक, डिजायर, स्कार्पियो, बोलेरो सहित 13 वाहन आपस में टकरा गए।
- Advertisement -