- Advertisement -
टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे पर पहुंची एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) का फैशन स्टाइल भी काफी कमाल है। मौनी अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिसमें वह काफी स्टाइलिश और फैशनेबल नजर आती हैं। आपको भी मौनी की तरह हॉट और सेक्सी दिखना है तो समर सीजन (Summer season) को लेकर हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं। आप मौनी से इन्स्पिरेशन लेकर ये खूबसूरत लुक कैरी कर सकती हैं ….
View this post on Instagram
Sunday ; the day to nap a lot right after breakfast, & then …. foooood !
गर्मी का मौसम है और हर कोई शॉर्ट ड्रेसेज ही पहनना चाहता है। दोस्तों संग कहीं आउटिंग के लिए जा रही हों तो वाइट कलर के इस फ्लोरल ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप को डेनिम कलर के शॉर्ट्स के साथ टीमअप कर पहन सकती हैं।
हर लड़की के पास एक एलबीडी जरूर होना चाहिए और अगर आपको भी कहीं पार्टी में जाना है तो समर पार्टी के लिहाज से यह ब्लैक ड्रेस परफेक्ट है। मौनी इस वन-शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत और सेक्सी लग रहीं हैं ।
गर्मियों में बहुत से लोग ब्लैक पहनने से बचते हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इस तरह की शॉर्ट ब्लैक ड्रेस को समर वॉरड्रोब का हिस्सा बना सकती हैं। प्लीटेड स्कर्ट और ब्लेजर लुक वाली यह ड्रेस भी फॉर्मल के साथ-साथ कैजुअल आउटिंग के लिए भी परफेक्ट है।
मौनी के इस फ्लोरल शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप लुक को ही लीजिए। ग्रेइश ब्लू कलर की इस ड्रेस पर बना फ्लोरल पैटर्न गर्मियों के लिहाज से परफेक्ट है। मौनी ने अपने इस लुक को बेहद सिंपल रखते हुए इसे पिंक कलर की स्लिप ऑन्स और ब्लैक सनग्लासेज के साथ टीम अप कर पहना है।
- Advertisement -