- Advertisement -
सोलन। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने गुरुवार को 17 उचित मूल्य की दुकानों पर औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) किया। इस दौरान प्रिंटिड कैशमैमों ना देने पर उनके चालान किए गए। यह कार्रवाई जिला सोलन के जिला नियन्त्रक मिलाप शांडिल ने जिला के विभिन्न स्थानों पर 17 उचित मूल्य की दुकानों (Fair Price Shops) का औचक निरीक्षण किया और 13 हजार 500 रुपये की प्रतिभूति राशि जब्त की। मिलाप शांडिल ने बताया कि विकास खंड धर्मपुरए सोलनए कंडाघाट व कुनिहार में कार्यरत 17 उचित मूल्य की दुकान धारकों से यह प्रतिभूति राशि जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि जुलाई, 2020 में इन उचित मूल्य की दुकानधारकों द्वारा उपभोक्ताओं को प्रिटिंट कैशमैमो जारी नहीं किए गए थे। इसलिए इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि जिला की प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में प्रिंटर स्थापित किए गए हैं और प्रत्येक उपभोक्ता को उचित मूल्य दुकानधारक द्वारा प्रिंटिड कैशमैमों (Printed cash memo) दिया जाना अनिवार्य है। उन्होंने सभी उचित मूल्य की दुकानधारकों से आग्रह किया कि प्रत्येक उपभोक्ता को खरीदी गई वस्तुओं का कैशमेमो अवश्य दें। यदि प्रिंटर या पॉस उपकरण में कोई खराबी हो तो तुरन्त सम्बन्धित निरीक्षक को सूचित करेंए ताकि उपकरणों को अविलम्ब ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी उचित मूल्य दुकानधारक उपभोक्ताओं को कैामैमो जारी नहीं करेगाए उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियमए 1955 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -