- Advertisement -
सोलन। प्रतिबंधित प्लास्टिक के खात्मे को लेकर आज विभाग ने सोलन बाजार की दुकानों में दबिश दी। इस दौरान नौ दुकानदारों को प्रतिबंधित प्लास्टिक लिफाफों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया। विभाग ने इन दुकानदारों से 9,000 रुपए जुर्माना वसूला। विभाग की इस कार्रवाई से शहर के दुकानदारों में हड़कंप मंच गया।
बता दें कि जिला प्रशासन ने सोलन जिला में प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्ण रूप से समाप्त करने को लेकर एक विशेष अभियान चलाया है। इसी के चलते बुधवार को जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियन्त्रक मिलाप शांडिल की अगुआई में विभाग ने सोलन शहर में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के तहत सोलन शहर के माल रोड, गंज बाजार तथा लोअर बाजार में 19 करियाना तथा सब्जी विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई। मिलाप शांडिल ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से प्लास्टिक लिफाफों एवं पॉलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की गई। दुकानदारों को अवगत करवाया गया कि यदि भविष्य में कोई व्यापारी प्रतिबंधित प्लास्टिक अथवा पॉलीथीन का प्रयोग करता पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। औचक निरीक्षण की कार्रवाई में सोलन के विभागीय निरीक्षक अरूण कुमार तथा धर्मपुर के विभागीय निरीक्षक धर्मेश शर्मा उपस्थित रहे।
- Advertisement -