- Advertisement -
मंडी। अखिल भारतीय हॉट वेदर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में किया जा रहा है, जिसमें देशभर की 7 फुटबाल टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी मंडी मदन चौहान ने किया। इस मौके पर फुटबाल आयोजन समिति ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी भेंट कर उनका स्वागत किया। फुटबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए मदन चौहान ने कहा कि जो खिलाड़ी बाहर से हिमाचल प्रदेश में आए हैं, वे यहां कि सुंदर वादियों का आनंद लें।
मदन चौहान ने फुटबाल खिलाडि़यों से खेल को खेल भावना से खेलने का आहवान भी किया। बता दें कि चार दिनों तक चलने वाली इस फुटबाल प्रतियोगिता का समापन 19 नवंबर को होगा, जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव तरूण श्रीधर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत करेंगें और खिलाडि़यों को सम्मानित करेंगें। इस फुटबाल प्रतियोगिता में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कोलकाता, ट्राई उम्फ फुटबाल क्लब मंडी, हरियाणा यंग्स हिसार, करनी फुटबाल क्लब बीकानेर, चंडीगढ़ यूनाइटेड क्लब चंडीगढ़ और युवा स्टार फुटबाल क्लब पठानकोट की टीमें भाग ले रही है।
- Advertisement -