- Advertisement -
Football Tournament: ऊना। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) अंडर-19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट का (कर्टन रेजर) कार्यक्रम 27 अप्रैल को होटल सुविधा पैलेस में होगा। इसमें इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी एवं डीएसपी अजय ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित होंगे। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के पीआरओ सत्यदेव शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर इस टूर्नामेंट के ब्रांड अंबेसेडर भी हैं। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी आरएस शेखाबत, कमांडेंट सुभाष नेगी, सैकेंड-इन-कमांड मनोहर लाल, अस्सिटेंट कमांडेंट एचएस पटियाल व रणजीत सिंह समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित होंगे।
यह फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट जिले के हरोली उपमंडल के गांव खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में पहली मई से आयोजित किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ इस टूर्नामेंट में एसएसबी का तकनीकि सहायक की भूमिका का निर्वहन कर रहा है। केंद्रीय सशस्त्र सीमा बल (केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र) सपड़ी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश की आठ टीमें लडक़ों तथा आठ टीमें लड़कियों की भाग ले रही हैं। खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में टूर्नामेंट के दो मैच सुबह तथा दो मैच शाम के सत्र में करवाए जाएंगे। टूर्नामेंट के दौरान कुछ मैच दूधिया रोशनी में भी करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है। एसएसबी की यूनिट के कई कर्मचारी सप्ताह भर से खड्ड फुटबॉल ग्राऊंड की देखरेख में जुटे हुए हैं।
अजय ठाकुर को टीओआईएसए में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ी घोषित किया गया। टीओआईएसए के दूसरे संस्करण वर्ष 2016 में खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। \
अजय ठाकुर अहमदाबाद में हुए कबड्डी वल्र्ड कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। अजय ने इरान के खिलाफ खेले गए फाइनल में 12 अंक जुटाए थे। वह वल्र्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नमेंट भी रहे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 68 अंक जुटाए। अनूप प्रो. कबड्डी लीग के फाइनल में पहुंचने वाली यू मुंबई की टीम के कप्तान थे।
- Advertisement -