Home » देश-दुनिया » Terrorist Organization में शामिल हुए फुटबॉलर माजिद ने किया Surrender
Terrorist Organization में शामिल हुए फुटबॉलर माजिद ने किया Surrender
Update: Friday, November 17, 2017 @ 5:11 PM
श्रीनगर। आतंकवादी संगठन में शामिल होने वाले कश्मीर के फुटबॉलर माजिद इरशाद खान ने आत्मसमर्पण कर दिया है। माजिद इरशाद खान ने मंगलवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का दामन थाम लिया था। जिसके बाद से उसके पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। माजिद के परिजनों और दोस्तों ने सरेंडर करने के लिए उस पर दबाव बनाया तथा घाटी में सोशल मीडिया पर बड़ा अभियान भी चलाया गया। सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में खिलाड़ी की मां आयशा उसके वापसी की गुहार लगा रही है कि लौट आओ और हमारी जान ले लो, उसके बाद चले जाना। तुम मुझे किसके लिए छोड़ गए? इसके बाद साउथ कश्मीर के डीआईजी के सामने उसने सरेंडर कर दिया। खान 9 क्लास से लोकल फुटबॉल क्लब का मेंबर था। 29 अक्टूबर को एक फेसबुक पोस्ट के आतंकवादी ग्रुप में शामिल होने के बारे में इशारा किया था। उसने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘जब शौक ए शहादत हो दिल में, तो सूली से घबराना क्या।’ जाहिर है कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर के युवाओं ने आतंकी संगठनों का दामन थामा है। पिछले ढाई महीने में करीब 31 नौजवान आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं।