-
Advertisement
पहली बार भारत के गांवों में Internet Users की संख्या शहरी क्षेत्रों से अधिक: रिपोर्ट
नई दिल्ली। पूरे देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस सब के बीच ग्रामीण भारत ने इंटरनेट (Internet) इस्तेमाल करने के मामले में शहरी भारत को कहीं पीछे छोड़ दिया है। भारत (India) में ऐसा पहली बार हुआ है, जब शहरों की तुलना में गांवों में इंटरनेट का उपयोग बढ़ा है। भारतीय इंटरनेट और मोबाइल असोसिएशन (आईएएमएआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पहली बार शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या अधिक हो गई है। बतौर रिपोर्ट, शहरी क्षेत्रों की 20.5 करोड़ जबकि ग्रामीण इलाकों की 22.7 करोड़ आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है।
गौरतलब है कि भारत में 50.4 करोड़ ऐक्टिव इंटरनेट यूज़र्स हैं। संगठन द्वारा किए गए सर्वे में यह जानकारी सामने आई है। इस बदलाव के पीछे स्मार्टफोन और हाई स्पीड इंटरनेट एक बड़ी वजह माना जा रहा है। इस साल जनवरी महीने में भारत के स्मार्टफोन के बाजार ने अमेरिकी बाजार को पहली बार पीछे छोड़ दिया और वह चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन गया। भारत में फिलहाल 50 करोड़ 40 लाख इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं जो कि विश्व में चीन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता हैं। चीन में विश्व में सबसे ज्यादा इंटरनेट उपयोगकर्ता मौजूद हैं और उनकी संख्या 85 करोड़ के आसपास है। भारत संचार निगम लिमिटेड के पूर्व एडीशनल जनरल मैनेजर (एजीएम) रंजन पांडेय कहते हैं कि विदेशों में लोग इंटरनेट डाटा का जमकर उपयोग कर रहे हैं। कोरोना काल में हमारे यहां भी इंटरनेट डाटा की खपत बढ़ी है। ऐसे में संचार कंपनियों की मजबूरी है कि वह इंटरनेट सर्विस मजबूत बनाएं।