-
Advertisement

1992 में किए वादे के लिए अमेरिकी शख्स ने दोस्त के साथ बांटी 164 करोड़ की Lottery
नई दिल्ली। आपने ये बात तो जरूर सुन रखी होगी दोस्ती उस वक्त तक ठीक रही है, जब तक उससे अर्थ ना जुड़े। अर्थ अर्थात पैसा, जिसके चलते लोग दोस्त तो क्या अपने सगे संबंधियों की जान लेने से गुरेज़ नहीं खाते, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने आज के समय में दोस्ती को लेकर एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसका तोड़ ढूंढने से ना मिले। दरअसल, एक अमेरिकी शख्स ने 1992 में किया वादा पूरा करते हुए लॉटरी में जीते 164 करोड़ रुपए ($2.2 करोड़) अपने दोस्त के साथ बांटे। टॉम कुक और जोसेफ फीनी ने वादा किया था कि उनमें से किसी ने कभी पावरबॉल जैकपॉट जीता तो इसे दोनों में बांटेंगे।
यह भी पढ़ें: Video : 85 साल की दादी मां करतीं हैं ऐसे करतब, देखकर हो जाएंगे हैरान
लॉटरी जीतने से ज्यादा वादा पूरा करने पर खुशी
लॉटरी जीतने वाले कुक ने कहा, ‘रिटायर होने का इससे बेहतर तरीका नहीं होता।’ जैकपॉट जीतने के बाद कुक ने ऐसा ही किया और उन्होंने अपनी जॉब से रिटायरमेंट ले लिया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात को लेकर खुद पर गर्व हो रहा है कि मैंने अपना वादा पूरा किया है। मुझे लॉटरी जीतने से ज्यादा वादा पूरा करने पर खुशी हो रही है। इस पैसे से हम अब कहीं घूमने जाएंगे और कुछ सामान खरीदेंगे। कुक ने जैकपॉट की राशि को कैश में लेने का विकल्प चुना जिसके बाद टैक्स कटने पर दोनों के हिस्से में 5.7 मिलियन डॉलर रुपए आए। बता दें कि पावरबॉल जैकपॉट जीतने की संभावना लगभग 292 मिलियन में 1 होती है। अमेरिका के पश्चिमी विस्कॉन्सिन राज्य में रहने वाले दो दोस्त टॉम कुक और जोसेफ फेनी की कहानी अब दुनियाभर में वायरल हो रही है। लगभग 3 दशक पहले किए एक-दूसरे से वादे के चलते उन्होंने पूरी दुनिया में प्रसिद्धी हासिल कर ली है।