- Advertisement -
नई दिल्ली। Force मोटर्स ने अपनी ऑफ-रोडर एसयूवी Gurkha Xtreme को लॉन्च कर दिया है ऐसे में अगर आप नई गाड़ी लेने का सोच रहे हैं तो इन दिनों एसयूवी कारों का ही चलन चल रहा है तो यह एसयूवी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार के इंजन को बड़े बदलाव के साथ मर्सिडीज बेंज जैसा डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 140bhp पावर के साथ 321Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ट्रांसमिशन दिया है। इस कार में आपको नए अट्रेक्टिव बोल्ड ग्राफिक्स के साथ, फुल लैंथ स्लिप रेजिस्टेंट फुट बोर्ड और ट्यूबलैस टायर दिए गए हैं। इस एसयूवी को LED इंडिकेटर के साथ लॉन्च किया गया है।
Gurkha Xtreme को आप कीचड़ और पानी में भी आराम से चला सकते हैं। इस कार में पहली बार फ्रंट में नए रिजिड एक्सल दिए जा रहे हैं। Gurkha Xtreme की खासियत यह है कि यह कार प्रतिस्पर्धी ऑफ रोडिंग के लिए अनुकूल है।
- Advertisement -