Home » क्राइम / हादसा » जमीन पर जबरन कब्जा कर उगा डाली गेहूं, Mobile Wallet से उड़ाए 12310 रुपये
जमीन पर जबरन कब्जा कर उगा डाली गेहूं, Mobile Wallet से उड़ाए 12310 रुपये
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 11:53 AM
पांवटा साहिब। पुलिस थाना Paonta Sahib में एक व्यक्ति की जमीन पर Forced possession कर गेहूं की खेती उगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में Police ने जांच तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार Paonta के मेहरूवाला निवासी प्रीतम सिंह ने आरोप लगाए कि उसकी गैर मौजूदगी में एक व्यक्ति ने उसकी Land पर Forced possession कर लिया है। यही नहीं आरोपी ने उसकी जमीन पर गेहूं की खेती भी कर डाली है। इसका पता उसे कुछ दिन पहले ही चला है।

Police को सौंपी शिकायत में प्रीतम सिंह ने बताया कि भंगानी निवासी लतीफ मोहम्मद ने उसकी मलकीयत Land पर Forced possession किया है।
मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। वहीं, पांवटा साहिब में एक युवक को मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। युवक ने इस मामले में पुलिस थाना Paonta sahib में शिकायत दर्ज करवाई है। गोंदपुर निवासी संदीप चौधरी ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि वह अपने मोबाइल पर वॉलेट का प्रयोग करता है। हाल ही में उसे मोबाइल पर एक मैसेज मिला, जिससे उसे 12310 रुपये अकाउंट से कटने की सूचना मिली। जब इस संदर्भ में जानकारी ली तो पता चला कि यह राशि किसी व्यक्ति ने बिहार में निकाली है। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी के साथ साथ आईटी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर रोहित मालपानी ने की है।