- Advertisement -
ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी पर बने लोकप्रिय लक्ष्मण झूले (Laxman Jhoola) पर फ्रांस (France) की एक युवती को न्यूड वीडियो (Nude video) बनाने के आरोप में गिरफ्तार (arrested) किए जाने की खबर सामने आई है। महिला द्वारा सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने पर एक पार्षद ने इसकी शिकायत की थी। एसएसपी आरके सकलानी ने कहा, ‘महिला ने बताया कि वह नहीं जानती थी कि भारत में यह गैर-कानूनी है।’ वहीं, उक्त युवती को कुछ शर्तों के आधार पर जमानत देकर रिहा भी कर दिया गया है।
कुछ धार्मिक संगठनों और लोगों ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला अपर तपोवन स्थित होटल में मार्च से रह रही थी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने बताया कि ऑनलाइन माला बेचने के काम को प्रमोट करने के लिए उसने प्रोफेशनल फोटोग्राफर को पैसे देकर यह वीडियो बनवाया था। बतौर रिपोर्ट्स, ‘वीडियो की शूटिंग लक्ष्मणझूला पुल के अलावा होटल के एक कमरे में की गई थी।’
इसके अलावा कुछ न्यूड फोटोग्राफ भी शूट किए गए थे, जो विदेशी महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पब्लिकली शेयर किए थे। शिकायत के बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत विदेशी युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोप सही पाया गया और इसकी पुष्टि भी हुई कि लक्ष्मण झूला पर न्यूड वीडियो शूट किया गया था। सार्वजनिक स्थान पर इसे अश्लीलता माना गया। हालांकि महिला ने दावा किया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि भारत में यह अवैध है। महिला को जमानत दे दी गई है।
- Advertisement -